‘हनी ट्रैप’ और ‘फनी ट्रैप’ को ले सोशल मीडिया पर सीपी सिंह आए सामने, बन्ना गुप्ता से पूछे ये सवाल…

0
24
Banna Gupta
Advertisement

रांची: झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपने से जुड़े अश्लील वीडियो और भाजपा नेता CP सिंह से जुड़े वीडियो को लेकर हनी ट्रैप और फनी ट्रैप (Honey Trap and Funny Trap) की बात कही थी।

इस पर CP सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया (Twitter, Facebook) पर बन्ना पर निशाना लगाते हुए उनसे कुछ सवाल किए हैं। सलाह देते हुए कहा है कि वायरल वीडियो प्रकरण (Viral Video Episode) की जांच के लिए CM को CBI जांच के संबंध में चिट्ठी लिखें।

इस तरह से पूछे गए हैं सियासी सवाल

शातिर अपराधियों ने कमाई का नाजायज तरीका फर्जी और अश्लील वीडियो कॉल (Porn Video Call) को बना लिया है। कई भुक्तभोगी लोगों ने इसके चलते घर छोड़ दिया, अगले को पैसे दिए या जान तक दे दी। बन्ना बताएं कि उनका मामला ऐसा ही है या कुछ दूसरा।

कहीं ऐसा तो नहीं कि बन्ना गुप्ता के मामले को दबाने को या छिपाने को कुछ ऐसा षडयंत्र किया गया हो। पुलिस जांच से पता लग जाएगा।

आखिर मीडिया के सवालों से बन्ना गुप्ता भाग क्यों रहे हैं। उन्हें किस नंबर से फोन आया, वे किससे बात कर रहे थे, यह सब जानकारी उन्होंने क्यों नहीं दी है।

उन्हें जो फोन आया था, वो पूर्वी UP का बताया जा रहा है। ऐसे में वे इस संबंध में जांच के लिए यूपी के DGP को चिट्ठी लिखेंगे। क्या बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) अपने मामले की जांच के लिए CBI जांच की मांग करेंगे।