क्राइमझारखंड

RANCHI में 36 हजार की साइबर ठगी, अपराधी ने कहा, “बुद्धिमान होते हुए भी आप कैसे फंस गए?”

रांची: इन दिनों साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गोंदलीपोखर स्थित माही मोबाइल जोन (Mahi Mobile Zone) के संचालक संजीत कुमार सिंह उर्फ राजेश सिंह से गुरुवार की सुबह 36 हजार रुपये की साइबर ठगी (Cyber Fraud) कर ली गई। इस मामले में अनगड़ा थाना में सनहा दर्ज किया गया है।

बुद्धिमान होते हुए भी आप कैसे फंस गए?

साइबर ठगी करनेवाले युवक ने संजीव कुमार को कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ठगी करनेवाले युवक ने फोन कर कहा की, “बुद्धिमान (Smart) होते हुए भी आप कैसे फंस गए ? कुछ दिन बाद आपको आधा पैसा लौटा देंगे, आपको ठगना मेरी मजबूरी थी।”

इससे पहले सुबह सवा नौ बजे संजीत सिंह के मोबाइल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड का KYC कराने के लिए एक लिंक आया। इसके बाद लिंक खोलकर संजीत ने जैसे ही उसमें Credit Card का नंबर डाला, 36 हजार रुपये खाते से उड़ गए।

संजीत को मोबाइल नंबर 7980492628 से लिंक भेजा गया था। इस मामले की शिकायत केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के आईटी सेल (IT Cell) से भी की गई है। अनगड़ा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker