झारखंड-बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में 50 हजार KG जावा महुआ सीज और…

News Aroma Desk

Palamu Java Mahua Seasoning: SP रीष्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद (Hussainabad) थाना की दंगवार और बिहार की नबीनगर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को अवैध शराब (Illicit Liquor) कारोबारी के विरुद्ध संयुक्त छापामारी अभियान (Joint Raid Operation) चलाया गया।

शराब कारोबारी द्वारा दंगवार सोन नदी के बीचोबीच स्थित डीलापर साजिश के तहत ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ (Java Mahua) तैयार किया जा रहा था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके।

इन सबके बावजूद पुलिस टीम द्वारा ज़मीन के अंदर छुपाकर रखे जावा महुआ का भंडाफोड़ करते हुए कुल 50 हजार किलोग्राम जावा महुआ, 2 हजार केजी सुखा महुआ, एक हज़ार के जी गुड़, 15 भट्ठी को ध्वस्त तथा 100 लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब (Illegal Mahua Liquor) को सोन नदी की बहती जलधारा में डालकर नष्ट किया गया।

छापामारी दल को देखकर अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री में संलिप्त कारोबारी फरार हो गये।

इस संबंध में दंगवार OP प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पलामू SP के निर्देशानुसार व हुसैनाबाद SDPO मुकेश कुमार महतो के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दृष्टिगत इस तरह का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

आपको बता दें की सोन नदी स्थित डीलापर झारखंड व बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण ना ही झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) जाती थी न ही बिहार पुलिस, जिसके कारण डीलापर का क्षेत्र शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता था।

x