झारखंड

पलामू पहुंचे दीपक प्रकाश, कहा- मुरूमातु मामले की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी

मेदिनीनगर: ज़िले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरूमातु पहुंचे राज्यसभा सांसद और भाजपा (Rajya Sabha MP-BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि पांडू में 180 वर्षों से रह रहे महादलित परिवारों के घरों को एक विशेष समुदाय द्वारा रातों रात उजाड़ दिया गया लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

प्रशासनिक महकमा असलियत को छिपा रहा है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।

पीड़ितों का घर वहीं पर बनना चाहिए जहां से उन्हें उजाड़ा गया है

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन (Local Administration) की मिलीभगत के कारण यह घटना हुई है। स्थानीय अधिकारियों और पुलिस का रोल बहुत ही खराब रहा।

मंदिर तक तोड़ दिया गया। इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी । उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के महिलाओं और लड़कियों (Women & Girls) को मार पीटकर और जबरन उठाकर जंगल में छोड़ा गया। साथ ही कहा कि पीड़ितों का घर वहीं पर बनना चाहिए जहां से उन्हें उजाड़ा गया है ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker