Homeटेक्नोलॉजीअपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 9 खतरनाक Apps, रिसर्चर्स...

अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 9 खतरनाक Apps, रिसर्चर्स ने यूजर्स को किया Alert

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: सिक्योरिटी रिसर्चर्स की (Security Researchers) टीम ने इस बार एंड्रॉयड नहीं, बल्कि ऐपल ऐप स्टोर (iOS) पर 9 ऐसे खतरनाक ऐप्स का (Dangerous Apps) पता लगाया है जो फर्जी तरीके से यूजर्स के फोन में काम कर रहे हैं।

अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप है, तो आपको उन्हें फटाफट डिलीट कर देना चाहिए।

इस तरह के ऐप्स आम तौर पर आपका डेटा कलेक्ट करते हैं और मुश्किल यह है कि यूजर्स को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है।

डिवाइसेस में यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राईवेसी का खास ख्याल रखता है

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर (Android Smartphone) मैलवेयर या ऐडवेयर्स के बारे में तो हम बहुत सुनते हैं, लेकिन ऐपल या iOS से जुड़े ऐसे मामले कम सुनने को मिलते हैं।

Apple अपने डिवाइसेस में यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राईवेसी का( Security & Privacy) खास ख्याल रखता है।

कम से कम थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए तो ऐसा कहा ही जा सकता है और कंपनी इसी वजह से खुद को एंड्रॉयड से बेहतर बताती है।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स की टीम (HUMAN’s Satori Threat Intelligence & Research Team) ने 9 ऐसे ऐप्स का पता लगाया है जो iPhone में ‘कई तरह के ऐडवरटाइजिंग फ्रॉड कर सकते हैं।

अगर आपके फोन में ये ऐप्स हैं, तो आपको इन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

कौन से हैं ऐसे 9 खतरनाक ऐप्स

रिसर्चर्स ने पाया कि लगभग 9 iOS ऐप्स और 75 एंड्रॉयड ऐप्स ऐसे हैं, जिनमें ऐसे कोड्स हैं जो खुद को दिखाते किसी दूसरे ऐप्स की तरह हैं और ऐडवरटाइजिंग फ्रॉड (Advertising Furaud) करते हैं।

ये ऐप्स फेक क्लिक और फर्जी ऐड्स हिडन स्क्रीन पर दिखाते हैं।

ये सभी ऐप्स यूजर की जानकारी के बिना काम करते हैं। यानी आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके नाम पर फेक क्लिक और इम्प्रेशन यूज हो रहे होते हैं।

इन ऐप्स की लिस्ट भी रिसर्चर्स ने शेयर की है। ये खतरनाक 9 ऐप्स हैं –

Fire-Wall
Loot the Castle
Ninja Critical Hit
Racing Legend 3D
Rope Runner
Run Bridge
Shinning Gun
Tony Runs
Wood Sculptor

चुपके से करते हैं अपना काम

हालांकि अच्छी बात यह है कि रिसर्चर्स को कोई भी सिक्योरिटी रिस्क नहीं मिला है।

हालांकि, बैकग्राउंड में Apps के चलने से बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस पर असर जरूर पड़ेगा।

रिसर्चर्स ने कहा है कि डेवलपर्स इन ऐप्स के काम करने के तरीकों को अपडेट कर सकते हैं, इसलिए इन्हें डिलीट करना ही बेहतर ऑप्शन होगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...