करियरभारत

दिल्ली पुलिस के 7 अधिकारियों के बच्चे UPSC परीक्षा में हुए कामयाब, पुलिस कमिश्नर ने…

दिल्ली पुलिस अधिकारियों (Delhi Police officers) के सात बच्चों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में सफलता हासिल की है।

UPSC Result : दिल्ली पुलिस अधिकारियों (Delhi Police officers) के सात बच्चों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में सफलता हासिल की है।

इस उपलब्धि की Delhi Police आयुक्त संजय अरोड़ा ने प्रशंसा की। उन्होंने कामयाब बच्‍चों को मंगलवार को एक्स पर बधाई दी।

पुलिस कमिश्‍नर ने X पर पोस्ट किया, “#UPSC2024 परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों और दोस्तों को बहुत-बहुत बधाई।”

Delhi Police परिवार के सफल उम्मीदवारों में सृष्टि डबास शामिल हैं, जिन्होंने रैंक 6 हासिल की; रूपल राणा (रैंक 26), मनोज कुमार (रैंक 120), रिदम आनंद (रैंक 142), बुद्धि अखिल (रैंक 321), उदित कादियान (रैंक 375), और नमन जैन (रैंक 676)।

UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 (Civil Services Exam 2023) के नतीजों की घोषणा की, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

UPSC के अनुसार, कुल 180 उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), 200 उम्मीदवारों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और 37 उम्मीदवारों को भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker