करियर

दिल्ली विश्वविद्यालय में मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

DU की ओर से आयोजित वेबिनार में DU की डीन एडमिशन प्रो.हनीत गांधी ने छात्रों से जानकारी साझा की। DU के यूट़्यूब चैनल पर इस बारे में छात्रों ने सवाल भी किए।

Delhi University Admission : अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में इस साल मास्टर (Master) के किसी विषय में नामांकन (Admission) करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर में दी हुई जानकारी आपके काम आ सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में इस साल 80 से अधिक मास्टर्स विषयों में नामांकन होगा।

नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2024 है।

DU की ओर से आयोजित वेबिनार में DU की डीन एडमिशन प्रो.हनीत गांधी ने छात्रों से जानकारी साझा की। DU के यूट़्यूब चैनल पर इस बारे में छात्रों ने सवाल भी किए।

प्रो.हनीत गांधी ने बताया कि मास्टर्स के लिए छात्र अधिक से अधिक कोर्स और कॉलेज को प्राथमिकता दें।

ज्ञात हो कि डीयू नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलावा कुछ कॉलेजों में और ग्वायर हॉल में PG की डिग्री की पढ़ाई भी होती है।

बिना CUET के नहीं होगा दाखिला

वेबिनार में बताया गया कि CUET देने के दौरान जिन अभ्यर्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय का विकल्प नहीं भरा है, वह भी DU की ओर से PG दाखिला प्रक्रिया के दूसरे चरण सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, लेकिन बिना CUET के पीजी में दाखिला नहीं हो सकता है।

फॉर्म भरते वक्त इस बात का रखें खास ख्याल

प्रो. गांधी ने स्पष्ट किया है कि छात्र CUET फार्म में जो जानकारियां भरी थी उसे ही वह CSAS फार्म में भरें।

गलत फार्म भरने पर वह मान्य नहीं होगा।

नियमित कॉलेजों के साथ एनसीवेब की छात्राओं को दिल्ली का निवास प्रमाणपत्र देना होगा।

दाखिला संबंधी किसी तरह की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी pgadmission.uod.ac.in पर जाकर  प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker