झारखंड

देवघर में जलाभिषेक के लिए अभी भी कांवड़ तीर्थयात्रियों की लंबी कतार

मंगलवार से मलमास शुरू हो जाएगा, इस वजह से भी शिवभक्त जन-बच्चों के साथ बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं

देवघर: सावन के दूसरे सोमवार पर देवघर का श्रावणी मेला (Deoghar Shravani Fair) आस्था के रंगों से झूम रहा है। जलाभिषेक लिए अभी भी कांवड़ तीर्थयात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है।

मंगलवार से मलमास शुरू हो जाएगा। इस वजह से भी शिवभक्त जन-बच्चों के साथ बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम किया गया

सुल्तानगंज से पैदल चले कांवड़ तीर्थयात्री (Kanwar Pilgrim) रविवार शाम से ही यहां पहुंचने शुरू हो गए थे। रात चढ़ते-चढ़ते कांवड़ पथ पर शिवगंगा तक शिवभक्तों का तांता लग गया।

कांवड़ पथ घुमावदार और तकरीबन 17 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक है। मंदिर परिसर में हर हर महादेव का उद्घोष हो रहा है।

बाबा वैद्यनाथ मंदिर (Baba Vaidyanath Temple) और कांवड़ पथ पर सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम किया गया है। मंदिर से आठ किलोमीटर दूर पंडाल लगाने के साथ बैरिकेडिंग की गई है।

देवघर में जलाभिषेक के लिए अभी भी कांवड़ तीर्थयात्रियों की लंबी कतार-Kanwar pilgrims still queue for Jalabhishek in Deoghar

पूरे मेला क्षेत्र में 8700 पुलिस अफसर और जवान तैनात

पूरे मेला क्षेत्र में 8700 पुलिस अफसर और जवान तैनात हैं। देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री और SP सुभाषचंद्र जाट (DC Manjunath Bhajantri and SP Subhashchandra Jat) ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी को सजग रहने का निर्देश दिया है।

SDO सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी (Dipankar Chowdhary) मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने सुबह से अब तक क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, संस्कार भवन, उमा भवन आदि का कई बार निरीक्षण किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker