देवघर : देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने शराब तस्कर गिरोह (Bootlegging Gang) का भंडाफोड़ करते हुए दो महिला समेत 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य वाहन चालकों (Drivers) को नशीला पेड़ा खिलाकर लूटा (Looting) करते थे।
यह जानकारी SP सुभाष चंद्र जाट ने 28 नवंबर को पत्रकारों को दी।
स्कार्पियो चालक को पेड़ा खिलाकर स्कॉर्पियो ले फरार हो गए थे अपराधी
बताया कि गिरोह के सदस्यों ने 23 नवंबर को बिहार के नवगछिया से देवघर (Deoghar) जाने के लिए एक स्कोर्पियो (Scorpio) बुक किया।
मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के बलवा मोड़ में स्कॉर्पियो चालक को पेड़ा खिलाकर वे सभी वहां से वाहन लेकर फरार हो गए।
घटना को लेकर मारगोमुण्डा थाना में FIR दर्ज कराई गई।
पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियों समेत धनबाद (Dhanbad) निवासी विनय विश्वकर्मा, रांची निवासी सूरज कुमार, बिहार के नालंदा निवासी विशाल कुमार, बिहार के मोतिहारी निवासी लड्डू पांडेय व रिमझिम देवी और बिहार के ही बेतिया की रहने वाली अंजलि कुमारी उर्फ राधा को गिरफ्तार किया है।




