झारखंड

देवघर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत

इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

देवघर: श्रावण का महिना आते हीं देवघर (Deoghar) में श्रद्धालुओं की भीड़ (Crowd of Devotees) उमड़ पड़ती है।

देवघर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत-Bike ambulance service started for devotees at Deoghar Shravani fair

सुविधा और सुरक्षा का इंतजाम

इसी बात को मद्दे नज़र रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस कड़ी में श्रावणी मेला (Shravani Mela) के दौरान श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस और टोटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है।

देवघर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत-Bike ambulance service started for devotees at Deoghar Shravani fair

 

उपायुक्त का बयान

इस संबंध में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को समय पर और त्वरित गति से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस और टोटो एंबुलेंस चलायी जाएगी। इसकी सहायता से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा।

देवघर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत-Bike ambulance service started for devotees at Deoghar Shravani fair

 

कुमैठा रूट लाइन में स्वास्थ्य सुविधा

बाइक एंबुलेस और टोटो एंबुलेंस (Bike Ambulance and Toto Ambulance) से कांवरिया पथ और कुमैठा रूट लाइन में भी स्वास्थ्य सुविधा श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंचायी जा सकेगी।

देवघर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत-Bike ambulance service started for devotees at Deoghar Shravani fair

इसके अलावे सकरी गलियों और छोटे जगहों पर जहां बड़ी Ambulance नहीं पहुंच सकती है, वहां तुरंत बाइक एंबुलेंस पहुंचेगी और श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker