रांची : विधायक मद से योजनाओं की सौगात देने के क्रम में शनिवार को इटकी प्रखंड के खंभा गांव में धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। इस मौके पर शिल्पी ने कहा कि जंगल क्षेत्र होने की वजह से आज भी यहां सरकार की कई योजनाओं की आवश्यकता है। लगातार इस क्षेत्र में विकास योजनाओं की बदौलत तस्वीर बदलने की कोशिश जारी है।
परम्परा और संस्कृति के संरक्षण के लिए धुमकुड़िया भवन का निर्माण जरूरी है। ये केवल भवन नहीं बल्कि एक ऐसी व्यवस्था है जिसका लाभ गीत – संगीत – नृत्य के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रात्रि पाठशाला के तौर पर लिया जा सकता है। पेसा नियमावली के लागू होने से पारंपरिक ग्राम व्यवस्था को मजबूती मिली है और ऐसी योजनाएं इसे आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।




