DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों में से एक इंडिगो इन दिनों गंभीर जांच के घेरे में है।
एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स शुक्रवार को DGCA की चार सदस्यीय हाई लेवल जांच कमेटी के सामने पेश हुए। इससे पहले भी वह 11 दिसंबर को इसी कमेटी के सामने अपनी सफाई दे चुके हैं।
DGCA की कड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले में DGCA पहले ही इंडिगो के चार फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स को निलंबित कर चुकी है। जांच में यह आरोप सामने आया कि इन अधिकारियों ने नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती।
फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स एयरलाइन (Flight Operations Inspectors Airline) के ही अधिकारी होते हैं और उन पर उड़ानों की सुरक्षा और ऑपरेशन से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी होती है।
इंडिगो पर लगातार रखी जा रही है नजर
इंडिगो की उड़ानों को लेकर हाल ही में सामने आए संकट के बाद DGCA लगातार एयरलाइन की गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए है। कंपनी के कामकाज, नियमों के पालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पीटर एल्बर्स के साथ इंडिगो के कई वरिष्ठ अधिकारी पहले भी DGCA को अपने संचालन और भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट जमा कर चुके हैं।
सरकार ने भी जताई चिंता
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने भी इस संकट को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इंडिगो की मौजूदा स्थिति के पीछे कंपनी के अंदर का बड़ा मिसमैनेजमेंट जिम्मेदार है। इससे स्पष्ट है कि सरकार भी इस मामले को हल्के में नहीं ले रही।




