धनबाद : दुर्गा पूजा से पहले जिले के पांच थाना व ओपी प्रभारी तब्दील

0
19
SSP Sanjeev Kumar
Advertisement

धनबाद: दुर्गा पूजा (Durga Puja) से पहले धनबाद जिले के SSP Sanjeev Kumar ने जिले के पांच थाना व ओपी प्रभारियों (OP In Charge) को दूसरे थानों में स्था नांतरित करने का आदेश जारी किया है।

SSP के आदेश से बलियापुर, जोगता, सोनारडीह, भौरा तथा ईस्ट बसुरिया के प्रभारी बदले गए हैं। इस आदेश के मुताबिक, जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा को बलियापुर का नया थानेदार बनाया गया है, वहीं बलियापुर थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी को सोनारडीह ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

सोनारडीह ओपी के प्रभारी Neeraj Jha  को बैंक मोड़ थाना में पदस्थापित किया है, वहीं ईस्ट बसुरिया ओपी के नए प्रभारी उपेंद्र कुमार बनाए गए हैं, जबकि निवर्तमान ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा को झरिया थाना में पदस्थापित (Posted) करने का आदेश जारी किया गया है।