Homeझारखंडधनबाद में उत्पाद विभाग की छापेमारी में लाखों का अवैध शराब जब्त

धनबाद में उत्पाद विभाग की छापेमारी में लाखों का अवैध शराब जब्त

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Dhanbad Illicit Liquor: धनबाद उत्पाद आयुक्त (Dhanbad Excise Commissioner) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को Satyendra Kumar Yadav के यहां छापेमारी कर लगभग 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है।

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी एवं उत्पाद आयुक्त को मिली गुप्त सूचना के अनुसार धनसर के जोड़ा फाटक स्थित सत्येंद्र यादव के यहां छापेमारी की गई, जहां से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान अभियुक्त के घर में सिर्फ महिला होने की वजह से अवैध शराब ही बरामद की जा सकी। अवैध धंधेबाज सत्येंद्र कुमार यादव घर से फरार होने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि मामले में Satyendra Kumar Yadav को अभियुक्त बनाते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल सत्येंद्र को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि होली के मद्देनजर अवैध नकली शराब (Fake Liquor) धंधेबाजों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति मदिरा का सेवन करते हैं, वह बैध दुकान से ही शराब ख़रीदे। इधर उधर से बिलकुल भी शराब न ख़रीदे, अवैध दुकान से ली गई जानलेवा हो सकता है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...