झारखंड

बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर आज भी चल रही IT की रेड, दूसरे दिन…

IT Raid in Dhanbad : गुरुवार को भी धनबाद के बड़े कोयला कारोबारियों (Coal Traders) – अनिल गोयल के लकी कोक इंडस्ट्री व लकी कोक मैनुफैक्चरिंग और दीपक पोद्दार के वसुधा उद्योग के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की रेड चल रही है।

नकद 3 करोड रुपए मिलने की बात

बताया जाता है कि अनिल गोयल एवं दीपक पोद्दार के अलावा सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, साबिर आलम, पिंटू अग्रवाल,अनिल खेमका, राणा रंजीत सिंह आदि के ठिकाने भी खंगाले जा रहे हैं। सभी कोयला कारोबार से जुड़े हैं। अभी जांच जारी है।

आयकर विभाग के सूत्रों ने अब तक कुल नकद तीन करोड़ रुपए बरामदगी की जानकारी दी है। इस दौरान ज्वेलरी, बैंक खाते एवं लॉकर भी मिले हैं। इनका भी मूल्यांकन किया जा रहा है।

कहां-कहां हो रही छापेमारी

अनिल गोयल के टिकियापाड़ा स्थित आवास व कार्यालय, तनेजा हाउस डुमरियाटांड़, दीपक पोद्दार के जोड़ा फाटक में आवास व दफ्तर, वेडलॉक ग्रीन होटल, मधुपुर में होटल, कपुरिया में महुदा हार्डकोक भट्ठा, तेतुलमारी शक्ति चौक स्थित काली माता सॉफ्ट कोक इंडस्ट्रीज, गोमो बरवाडीह में हार्डकोक भट्ठा, दुबड़ा बंगाल में अनिल गोयल के दो भट्ठे, संजय हार्डकोक बलियापुर, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री, क्राउन प्लाजा, अनिल खेमका के श्रीराम प्लाजा ऑफिस, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री श्याम ट्रेडर्स,लकी कोक इंडस्ट्री, लकी कोक मैन्यूफैक्चरिंग, झरिया में पिंटू अग्रवाल व रवि रवानी के आवास पर रेड डाली गई है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker