हेल्थ

बच्चे को डायरिया होने पर क्या खिलाएं? ? गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल

गर्मी इन दिनों अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। तेज धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि अभी भी बच्चों के स्कूल चल रहे हैं।

Diarrhea In Kids: गर्मी इन दिनों अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। तेज धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि अभी भी बच्चों के स्कूल चल रहे हैं।

मई की भीषण गर्मी (Extreme Heat) में बच्चों को सबसे ज्यादा उल्टी-दस्त और डायरिया (Diarrhea) की समस्या परेशान करती है। खान-पान में जरा सी गड़बड़ी होने पर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं।

बच्चे को डायरिया होने पर क्या खिलाएं? ? गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल Diarrhea In Kids What to feed a child when he has diarrhea? , Take care of these things in summer

खासतौर से जो बच्चे बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं उन्हें ऐसी परेशानी सबसे पहले होती है। कई बार तेज गर्मी में पानी कम पीने के कारण भी बच्चे बीमार पड़ जाते हैं।

अगर बच्चे को डायरिया की समस्या हो गई है तो खाने-पीने का खास ख्याल रखें। जानिए उल्टी दस्त (Vomiting Diarrhea) में बच्चे को क्या खिलाना चाहिए, जिससे ज्यादा कमजोरी न आएं और बच्चा जल्दी ठीक हो जाए।

बच्चे को डायरिया होने पर क्या खिलाएं?

बच्चे को डायरिया होने पर क्या खिलाएं? ? गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल Diarrhea In Kids What to feed a child when he has diarrhea? , Take care of these things in summer

दूध वाली चीजें कम दें- बच्चे को उल्टी-दस्त होने पर दूध से बनी चीजें कम खिलाएं। खासतौर से खाली पेट दूध या दही खिलाने से बचना चाहिए। जिन बच्चों को दूध कम पचता है उन्हें इससे और परेशानी हो सकती है।

हल्का खाना खिलाएं- जब बच्चे का पेट गड़बड़ हो यानि दस्त की समस्या हो और साथ में उल्टी भी हो रही हों, तो हल्का खाना खिलाएं। एक साथ ज्यादा खाने खिलाने से बचें।

एक बार में थोड़ा खाना ही खिलाएं जिसे पचाना आसान हो। घर का बना खाना ही खिलाएं। बच्चे को दही और चावल खिला सकते हैं। इसके अलावा मूंगदाल की खिचड़ी भी खिला सकते हैं।

बच्चे को डायरिया होने पर क्या खिलाएं? ? गर्मी में इन बातों का रखें ख्याल Diarrhea In Kids What to feed a child when he has diarrhea? , Take care of these things in summer

पानी पिलाते रहें- उल्टी-दस्त में शरीर कमजोर हो जाता है। शरीर में पानी की कमी होने लगती है इसलिए खूब पानी पिलाते रहें। बच्चे को Dehydration से बचाने के लिए ओआरएस का घोल पिलाएं। घर पर नमक और चीनी वाला पानी पिलाते रहें। नारियल पानी पिला सकते हैं।

खाने में इन चीजों को शामिल करें- बच्चे को दस्त और उल्टी होने पर डाइट में चावल, मूंगदाल की खिचड़ी, ओटमील, दलिया, Bread , उबले हुए आलू खिला सकते हैं। इस वक्त बच्चे को दही खिलाएं। दही में Probiotics पाए जाते हैं जो पेट में गुड और Bad Bacteria के बैलेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker