मुख्यमंत्री चंपाई सोरे से मिले DIG कार्मिक नौशाद आलम, बेटी शाजिया की शादी…

0
30
Advertisement

Ranchi DIG Daughter Wedding: DIG कार्मिक नौशाद आलम ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) से आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात की। DIG कार्मिक ने मुख्यमंत्री को Reception Party का निमंत्रण पत्र भी दिया।

DIG नौशाद आलम की पुत्री शाजिया परवीन की शादी प्रोबेशन DSP मोहम्मद अरमान उल हक से हुई है। नौ मार्च को रांची के जैप-1 के खुखरी गेस्ट हाउस में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है।