टेक्नोलॉजी

अब आपके लिए मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने को गूगल लेकर आया यह ऐप, स्टूडेंट्स…

आज के वक्त में हमारे जीवन की कई समस्याओं को समझने और कम करने अथवा दूर करने में Google बड़ी भूमिका निभा रहा है।

Google Photomath App : आज के वक्त में हमारे जीवन की कई समस्याओं को समझने और कम करने अथवा दूर करने में Google बड़ी भूमिका निभा रहा है। हम जानते हैं कि Maths के सवाल बहुत से लोगों को काफी परेशान करते हैं।

इन्हें Solve करने के लिए वे कई ट्यूंशन और Online क्लासेस तक लेते हैं। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Google का एक खास App है। मैथ्य प्रॉब्लम के लिए Photomath का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, यह गूगल का प्रोडक्ट है और इसे कुछ साल पहले ही एक्वायर किया है।

अब आपके लिए मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने को गूगल लेकर आया यह ऐप, स्टूडेंट्स…

Photomath App  Google Will Solve Math Problems smart camera calculator Now Google has brought this app for you to solve math problems.

दरअसल, यह एक Smart Camera Calculator है, जो सिर्फ पिक्चर लेने से उसको सॉल्व करने में मदद कर सकता है। तो ऐसे में आप Trigonometry के मुश्किल सवालों को आसानी से सॉल्व करने का तरीका समझ सकते हैं। यह ऐप स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन दिखाता है।

2023 मार्च में Photomath App को एक्वायर किया था

अब आपके लिए मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने को गूगल लेकर आया यह ऐप, स्टूडेंट्स…

Photomath App  Google Will Solve Math Problems smart camera calculator Now Google has brought this app for you to solve math problems.

Google ने साल 2023 मार्च में Photomath App को एक्वायर किया था। हालांकि अब इस ऐप को Google के App पोर्टफोलियों में शामिल किया है।

अब इसे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। Google Play Store पर यह App मौजूद है। इसकी मदद से यूजर्स मैथ्य प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे। इसमें Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistics और calculus जैसे सब्जेक्ट के नाम शामिल हैं।

Photomath app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए यूजर्स को मैथ्य प्रोब्लम की फोटो क्लिक करना होगा। इसके बाद ऐप अपना काम करना शुरू देगा और आपके स्टेप बाय स्टेप प्रोब्लम को सॉल्व करके बताएगा। गूगल के एजुकेशनल पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है।

Photomath app दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है

अब आपके लिए मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने को गूगल लेकर आया यह ऐप, स्टूडेंट्स…

Photomath App  Google Will Solve Math Problems smart camera calculator Now Google has brought this app for you to solve math problems.

बताते चलें कि Photomath app दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। मैथ्य प्रोब्लम सॉल्व करने के इसके तरीके को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस ऐप को क्रोशिया में डेवलप किया और साल 2014 में लॉन्च किया था।

इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं और इसको 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है। यह ऐप फ्री है, लेकिन आप चाहें तो Plus Variant Use कर सकते हैं। इसका नाम Photomath Plus है। इसका यूज आप अपने मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आसानी से कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker