बिहार

‘डिंगमारू’ Youtuber मनीष कश्यप को अब पता चलेगा आटा-दाल का भाव, लाखों रुपये के बैंक खाते फ्रीज, अरेस्ट वारंट जारी

पटना: बेशक अच्छा Youtuber देश और समाज (Society) के लिए उपयोगी है, लेकिन अगर वह अपने तथाकथित टैलेंट ( Talent) को उन्माद और नफरत का हथियार (Weapons) बनाने लगे तो उस पर स्ट्रांग एक्शन होना जरूरी है।

उछल-उछल कर खोखले दावे करने वाले, सरकार और पुलिस को बेमतलब चुनौती (Pointless Challenge) देने वाले और भ्रामक Video बनाकर लोगों को भड़काने वाले बिहार के Youtuber मनीष कश्यप के साथ अंततः ऐसा ही हुआ।

अपडेट खबर यह है कि बिहार पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट (EOU) यानी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप के लाखों रुपये 4 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। अब जाकर उसे पता चल जाएगा आटा दाल का भाव। उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है। उसकी गिरफ्तारी तय है।

'डिंगमारू' यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब पता चलेगा आटा-दाल का भाव, लाखों रुपये के बैंक खाते फ्रीज, अरेस्ट वारंट जारी- 'Dingmaru' YouTuber Manish Kashyap will now know the price of flour and pulses, bank accounts worth lakhs of rupees freeze, arrest warrant issued

गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

जानकारी के अनुसार, बुधवार को EOU ने बताया कि आर्थिक अपराध थाना कांड सं-03/23 के FIR अभियुक्त मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। छापेमारी (Raid) जारी है।

'डिंगमारू' यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब पता चलेगा आटा-दाल का भाव, लाखों रुपये के बैंक खाते फ्रीज, अरेस्ट वारंट जारी- 'Dingmaru' YouTuber Manish Kashyap will now know the price of flour and pulses, bank accounts worth lakhs of rupees freeze, arrest warrant issued

4 बैंक खातों में इतनी राशि

EOU ने जानकारी दी है कि मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों (Bank Accounts) में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है।

इनके SBI के एक खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के एक खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के एक खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के एक खाते में 34,85,909 रुपये उपलब्ध हैं।

कुल उपलब्ध राशि 42,11,937 रुपये हैं। मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

'डिंगमारू' यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब पता चलेगा आटा-दाल का भाव, लाखों रुपये के बैंक खाते फ्रीज, अरेस्ट वारंट जारी- 'Dingmaru' YouTuber Manish Kashyap will now know the price of flour and pulses, bank accounts worth lakhs of rupees freeze, arrest warrant issued

दबोचा गया अभियुक्त प्रशांत कुमार

इस पूरे मामले में EOU के थाने में दर्ज तीसरी FIR में एक अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार को शाम को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया। वह मूल रूप से बक्सर जिला के कृष्णाब्रम्हा थाना (Krishnabramha Police Station) के बड़का ढकाइच गांव का रहने वाला है।

पटना में वह शास्त्रीनगर थाना के शिवपुरी रोड नंबर-1 (Shivpuri Road No-1) के पास गणेश पथ में रहता था। गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में अब तक दर्ज तीन FIR में आठ नामजद समेत अन्य Unknown Accused बनाए गए हैं। इसमें अब तक यह चौथी गिरफ्तारी (Arrest) की गई है।

बताया गया कि प्रशांत कुमार पर आरोप है कि एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी (Arrest) से संबंधित Fake Post वायरल करने में मुख्य भूमिका रही है।

पुराने Video पर भी गंभीर नजर

EOU इस प्रकरण से जुड़े कुछ अन्य Social Accounts और News Sites के अलावा कुछ संदिग्ध Social Accounts की कुंडली भी खंगालने में जुटी हुई है।

इसमें कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर फर्जी एवं पुरानी Video अपलोड करने से जुड़े तथ्य सामने आए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker