रांची। डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन (DWA) की नई कार्यकारिणी गठित कर ली गई है। 28 जनवरी को आईएमए हॉल में आयोजित जेनरल बॉडी मीटिंग में रेणु तिवारी को अध्यक्ष, श्वेता रंजन को सचिव और पल्लवी शरण को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष रेणु तिवारी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
चेयरपर्सन विनीता शरण ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डीडब्ल्यूए ने अपने सामाजिक दायित्व और चैरिटी कार्यक्रम की प्रतिबद्धता को निभाते हुए आईएमए हॉल में बिरसा शिक्षा निकेतन, धुर्वा (रांची) के 20 बच्चों को स्कूल बैग और टिफिन वितरित किए। इसके साथ ही विद्यालय को एक बड़ी अलमारी और 12 कुर्सियां भी प्रदान की गईं। विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर के.पी. डे को डीड़ब्ल्यूए की अध्यक्ष रेणु तिवारी एवं सचिव श्वेता रंजन ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर बिरसा शिक्षा निकेतन के बच्चों ने देशभक्ति गीत, संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, डीड़ब्ल्यूए की सदस्यों ने भी देशभक्ति विषय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सचिव श्वेता रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में नीता सहाय, बिंदु प्रसाद, आरती सिंहा, सुप्रिया ठाकुर, विभा सिंह, गायत्री सिंह, आशा श्रीवास्तव, केका सतपति, रीना शाह, नीलम तिवारी, शोभा पांडे, रीता गुप्ता, जूही जैन, तबस्सुम हसन, डॉ. रश्मि प्रसाद, तरुणा छाबड़ा, अंजना बरनवाल, रुखसाना बानो, डॉ. नूपुर वाणी, डॉ. नविता, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. निशा राय, गायत्री निशांत सैनी, सुमिता कुमार, वंदना सिंहा, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, नीलम शेखर, रश्मि अग्रवाल, पल्लवी कुमार, रेखा मिश्रा, आरती सिंह, भारती झा, सुमिता शरण, अंजू कुमारी, कविता सिंह, वीणा झा, डॉ. अनुराधा जायसवाल, पूनम झा, डॉ. प्रियंका लांबा, रंजना जैन, नेहा प्रिया, संचिता मुखर्जी, रिंकू चौधरी, देवयानी सान्याल, मोना पाल, अंजलि झा, शिवानी साहू, अर्पणा झा, डॉ. अनु, निर्मला गाडोदिया, डॉ. कुमारी आभा, रिंकू बनर्जी, सूफिया अली, मोनोदीपा सरकार, शोभा कुमार, रश्मि कुमार और शालिनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहीं।




