झारखंड

रामगढ़ के डॉक्टर भानु दास से मांगी 25 लाख की रंगदारी, 2 हिरासत में

रामगढ़: रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर भानु दास (Dr. Bhanu Das) से 25 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी गई है। इसके बाद डॉक्टरों में हड़कंप है।

मामला 15 दिन पूर्व का बताया जा रहा है। घटना के दूसरे दिन ही डॉक्टर भानु दास ने इसकी लिखित शिकायत थाने को दे दी थी।

पर्चे में 25 लाख रुपये रंगदारी (Extortion) देने की मांग की गई थी। इसमें 2 मोबाइल नंबर दर्ज है। पुलिस ने Verification में दोनों नंबर को भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल का पाया है।

रंगदारी का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों में हड़कंप

जिसका नंबर पर्चे में दर्ज था पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए उठाया है। इसमें एक Btech डिग्रीधारी युवक है, जबकि दूसरा लोकल स्तर पर चिकित्सा सेवा (Medical Service) प्रदान करने वाले एक 50 साल का अधेड़ है।

दोनों को पुलिस पूछताछ के लिए भुरकुंडा थाना ले गई है। ऐसे लोगों का नाम पर्चे में दर्ज होने को लोग किसी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं। रंगदारी का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों में हड़कंप है। रामगढ़ पुलिस के निर्देश पर भुरकुंडा पुलिस (Bhurkunda Police) दोनों लोगों को थाना लेकर पूछताछ कर मामले की सच्चाई जुटाने में लग गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker