बिहार

दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा गिरफ्तार

पटना: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा  (Vice Chancellor Dr. Shashinath Jha) को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा में ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

पटना हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होने के कारण कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

कुलपति को 20 जुलाई को हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए

अपनी गिरफ्तारी के बाद वीसी डॉ. शशिनाथ झा ने शुक्रवार को बताया कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त (Retired)कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था।

किसी कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके, इस कारण यह कार्रवाई हुई है। आज वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे।

इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।

इसके बाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट (Bailable warrant) जारी कर दिया था। दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को कोर्ट में सदेह उपस्थित कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अब उनकी पेशी कोर्ट में कराई जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker