ऑटो

Ducati India ने लॉन्च किया 803cc वाला धांसू Bike, देखें कीमत और फीचर्स

डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अर्बन मोटार्ड ट्रिम में लेटेस्ट स्क्रैम्बलर मॉडल को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपये है।

डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अर्बन मोटार्ड ट्रिम में लेटेस्ट स्क्रैम्बलर मॉडल को लॉन्च किया है।

जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपये है। इसमें थोड़ा ऊंचा फ्रंट फेंडर और सिंगल साइड माउंटेड नंबर प्लेट दिए गए हैं।

Ducati India launches 803cc bike, see price and features

Features

नए Italian Scrambler Urban Motard में 803cc, L-ट्विन इंजन है जो 73bhp और 66.2Nm का टोर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Ducati India launches 803cc bike, see price and features

 

एलईडी लाइट (LED Light) के अलावा, डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड में एक एलसीडी यूनिट भी मिलती है जिसमें रन-ऑफ-द-मिल डेटा होता है। इसके अलावा, आपको एक छोटा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, USB सॉकेट और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।

इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 330mm का फ्रंट डिस्क और 245mm का रियर डिस्क शामिल है। डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड की ऑफिशियल बुकिंग (official booking) आज से पूरे देश में शुरू हो गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker