CM हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के घर ED की रेड, कुल 15 जगहों पर रेड जारी

0
28
Advertisement

साहिबगंज/रांची: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (MLA representative of CM Hemant Soren Pankaj Mishra) के घर पर ED का छापा पड़ा है।

ED की टीम ने सुबह 5 बजे से ही छापेमारी कर रही है। पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ED की रेड (ED RAID) पड़ी है। इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापा पड़ा है।

पंकज मिश्रा साहिबगंज से बाहर

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर समेत पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, ट्रांसपोर्टर दाहू यादव, मिर्जाचौकी में टिंकल भगत, पतरू सिंह व राजू भगत, बरहड़वा में भगवान भगत, भवेश भगत व कृष्णा साह, बरहेट में निमाय सील आदि के यहां छापेमारी चल रही है। इधर, राजम‍हल में छोटू यादव और सोनू सिंह के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। जब टीम पहुंची, तब सभी अपने अपने घरों में सोए हुए थे। CRPF के जवानों ने सभी के घरों को घेर लिया है। पंकज मिश्रा साहिबगंज में नहीं हैं।

IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से लगाए जा रहे थे कयास

पंकज मिश्रा पर ED की कार्रवाई अवैध खनन को लेकर हो रही है। IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे की जांच एजेंसी मिश्रा से पूछताछ कर सकती है।

ED की जांच में पता चला था कि CM हेमंत सोरेन के करीबी मिश्रा अवैध खनन की निगरानी करता है और उसके ही इशारे पर झारखंड के स्टोन चिप्स को बांग्लादेश पहुंचाया जाता है। एजेंसी को विभिन्न स्रोतों से खनन में पंकज की संलिप्तता की जानकारी मिली है।

 

जानें साहिबगंज में कहां-कहां चल रही ED की रेड

1. पंकज मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि, सीएम
2. छोटू यादव, साहिबगंज, पत्थर कारोबारी
3. वेदु खुडानिया, साहिबगंज, पत्थर कारोबारी
4. दाहू यादव, साहिबगंज, साहिबगंज-मनिहारी फेरी सेवा संचालक
5. संजय दीवान, ज्वेलर, साहिबगंज

बरहड़वा

6. कृष्णा साहा (रिसौड़), पत्थर कारोबारी
7. भगवान भगत (बरहड़वा), पत्थर कारोबारी
8. दिलीप साह(दुलूमपुर) बाइक शोरूम
9. भवेश भगत(बरहड़वा), पत्थर कारोबारी,
10. सुब्रत पाल, पत्थर कारोबारी, बरहड़वा मिर्जाचौकी
11. पतरू सिंह, मिर्जाचौकी
12. ट्विंकल भगत, मिर्जाचौकी
13. राजू भगत, मिर्जाचौकी

राजमहल और बरहेट में यहां जारी है रेड

14. सोनू सिंह (राजमहल), पत्थर कारोबारी व राजमहल फेरी सेवा संचालक

15. निमाई शील (बरहेट), पत्थर व बालू कारोबारी