झारखंड

ED RAID : झारखंड में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार, साहिबगंज DC और विधायक के यहां ED का छापा

Jharkhand ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Abhishek Prasad) उर्फ पिंटू, साहिबगंज के DC रामनिवास यादव और विधायक पप्पू यादव (Pappu Yadav) के ठिकानों पर छापा मारा है।

ED के अधिकारियों ने इन लोगों के करीब 10 ठिकानों पर दबिश दी है।

रांची में रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर पर सुबह दो गाड़ियों से पहुंची ED की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। ED  विनोद सिंह और रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पर भी छापा मारा गया है। सभी के घरों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। बताया गया है कि झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कुछ स्थानों पर ED ने दबिश दी है।

कार्रवाई अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के केस से

बताया गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, CM Hemant Soren), IAS रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), Architect विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज), पप्पू यादव ( देवघर), DSP राजेन्द्र दूबे ( हजारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार के यहां यह कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई अवैध खनन (Illegal mining) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के केस से जुड़ी बताई जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker