झारखंड

इस मामले में जेल के जमादार अवधेश कुमार को ED का समन, 13 मई को होगी पूछताछ

जेल में ED के आरोपियों के द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात भी सामने आयी थी। जिसके बाद एजेंसी ने जेल अधिकारियों को समन किया था।

ED Summon to Avdhesh Kumar : साहिबगंज (Sahibganj) में 1250 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) के गवाहों को जेल से प्रभावित करने के मामले में ED ने जेल के जमादार अवधेश कुमार (Avdhesh Kumar) से पूछताछ करेगी।

ED ने मामले में अवधेश कुमार को समन (Summon) भेज कर 13 मई को दिन के 11 बजे ED दफ्तर बुलाया गया है।

बीते छह माह से ED की रडार पर अवधेश कुमार

बताते चलें ED ने पूर्व में जनवरी माह में भी अवधेश को समन कर बुलाया था। लेकिन तब कैबिनेट के एक फैसले का हवाला देते हुए अवधेश एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, अवैध खनन केस में आरोपी प्रेम प्रकाश ED के अधिकारियों को जेल से फर्जी मुकदमें में फंसाने से लेकर माओवादी हमले (Maoist Attack) की साजिश रच रहे थे।

वहीं जेल में ED के आरोपियों के द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात भी सामने आयी थी। जिसके बाद एजेंसी ने जेल अधिकारियों को समन किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker