झारखंड

DSP पीके मिश्रा से ED कल करेगी पूछताछ

रांची: ED राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने के मामले में DSP पीके मिश्रा (DSP PK Mishra) से सोमवार को पूछताछ करेगी। ED ने पीके मिश्रा को बीते 28 फरवरी को समन भेजकर छह मार्च को ED के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था।

ED के द्वारा समन जारी किए जाने के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में DSP पीके मिश्रा और IEO सरफुद्दीन खान की याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों ही अधिकारियों (Officials) को ED के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने ED को भी नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

DSP ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए

इससे पहले ED ने DSP को छह दिसंबर, 2022 को पहला समन भेजकर 12 दिसंबर, 2022 को रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) में उपस्थित होने का आदेश दिया था लेकिन DSP ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

इसके बाद ED ने दूसरा समन 13 दिसंबर, 2022 को भेजकर DSP पीके मिश्रा को 15 दिसंबर, 2022 को ED Office में पेश होने को कहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker