झारखंड

पलामू में कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में आठ गिरफ्तार

मेदिनीनगर: जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण कारोबारी (Gold Trader) से दो करोड़ की रंगदारी (Extortion) मांगने और फायरिंग मामले में पुलिस ने सरगना समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

साथ ही उनके पास से हथियार, बाइक और लूट का सामान बरामद किया है।

SP चंदन सिन्हा और DSP सुरजीत कुमार ने बताया कि सोनी हार्डवेयर (Sony Hardware) के मालिक राजन कुमार सोनी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने और फायरिंग मामले में स्पेशल टीम (Special Team) ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पलामू में कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में आठ गिरफ्तार Eight arrested for demanding extortion from businessman in Palamu

गिरफ्तार आरोपितों इन के नाम शामिल हैं

गिरफ्तार आरोपितों में आनंद दुबे, शिवा सत्यम, सूरज पासवान, अभिषेक तिवारी, आशुतोष दीक्षित, दिव्यांग शुक्ला, अमित और श्याम के नाम शामिल हैं।

पुलिस ने उनके पास से 3 देशी पिस्टल, तीन मैगजिन, सात गोली, तीन देशी कट्टा, 315 बोर की पांच गोली, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल एवं सिम कार्ड के अलावा 10 हजार नकदी, एक अपाची, एक पल्सर, एक ग्लैमर बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker