झारखंड

भूलसुधार : धनबाद में 50 से अधिक महिलाओं के गर्भवती होने से कोरोनारोधी टीके का कोई संबंध नहीं

धनबाद: 23 मई को न्यूज अरोमा में ‘झारखंड में यहां कोरोना का पहला टीका लेने के बाद 50 से अधिक महिलाएं हो गई गर्भवती’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की गयी थी।

इस शीर्षक के आशय को लेकर कुछ गलतफहमियां उजागर हुई हैं।

न्यूज अरोमा यह स्पष्ट करता है कि इस शीर्षक या उक्त खबर का आशय यह बिल्कुल नहीं है कि धनबाद में कोरोनारोधी टीका का पहला डोज लेने की वजह से 50 से अधिक महिलाएं गर्भवती हो गयीं।

बल्कि, इसके विपरीत इस शीर्षक तथा उक्त खबर का अशय मात्र यही है कि चूंकि धनबाद में कोरोनारोधी टीका का पहला डोज लेने के बाद 50 से अधिक महिलाएं गर्भवती पायी गयी हैं, इसलिए अब उक्त टीके का दूसरा डोज लेने के लिए उन महिलाओं को प्रसव होने तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि धनबाद में उक्त 50 से अधिक महिलाओं के गर्भवती होने से कोरोनारोधी टीके का कोई संबंध नहीं है।

उक्त खबर व इसके शीर्षक को लेकर किसी भी प्रकार की गलतफहमी न रहे, इसके लिए हमने उक्त खबर व उसके शीर्षक में कुछ शब्दों के प्रयोग में हुई चूक को सुधार दिया है।

इस सुधार के बाद उक्त खबर का लिंक नीचे दिया जा रहा है-

http://newsaroma.com/2021/05/covid-jharkhand-more-than-50-women-became-pregnant-after-taking-the-first-corona-vaccine-here-in-jharkhand/

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker