Facebook और Instagram अचानक हुआ बंद, यूजर्स रहे परेशान

News Aroma Desk

Facebook and Instagram Problems: Facebook और Instagram अचानक बंद हो गए इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

कई ऐसे यूज़र्स हैं जो अपने अकाउंट का Access नहीं कर पा रहे हैं, और जिन लोगों के अकाउंट उनके डिवाइस पर पहले से लॉगइन हैं, उन्हें स्क्रीन पर ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है।

Facebook और Instagram अचानक हुआ बंद, यूजर्स रहे परेशान

Facebook and Instagram suddenly shut down, users remain worried,There are many users who are unable to access their accounts, and those who already have accounts logged in on their devices

लोगों को Facebook पर न तो किसी की पोस्ट दिखाई दे रही है और न ही वह फंक्शन नजर आ रहे हैं।

Facebook में यह परेशानी बुधवार सुबह 7 बजे के करीब रिकॉर्ड की गई है। यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही Logout हो रहे हैं। कई यूजर्स ने एरर मैसेज की बात भी कह रहे हैं।

मेटा सर्विस डाउन होने के बाद इसका Main Center New York और कैलिफोर्निया बताया जा रहा है। भारत में कई यूज़र्स इस परेशानी से गुजर रहे है और ऐसा माना जा रहा है कि ये सर्वर प्राब्लम हो सकती है।

Facebook और Instagram अचानक हुआ बंद, यूजर्स रहे परेशान

Facebook and Instagram suddenly shut down, users remain worried,There are many users who are unable to access their accounts, and those who already have accounts logged in on their devices

उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्स पर भी लोगों ने शिकायत की है कि उनका Facebook और Instagram नहीं चल रहा है।

साथ ही X पर #Facebookdown भी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि अभी तक फेसबुक की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

Facebook और Instagram अचानक हुआ बंद, यूजर्स रहे परेशान

Facebook and Instagram suddenly shut down, users remain worried,There are many users who are unable to access their accounts, and those who already have accounts logged in on their devices

डाउनडिटेक्टर ने पिछले कुछ घंटों में Instagram और दूसरे मेटा सर्विसेज में दिक्कत का सामना करने की कई रिपोर्ट दर्ज की हैं। इसके अलावा कुछ यूज़र्स ने एक्स पर संभावित आउटेज के बारे में चिंता व्यक्त की गई है।

कई Instagram यूज़र्स ने कहा है कि उनके सामने मैसेज वाला डिस्प्ले पेज शो नहीं हो रहा है। कई यूज़र्स को Somethinks Went Wrong मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे कितने यूजर परेशान इसकी संख्या ज्ञात नहीं हो सकी है।

x