झारखंड

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के पास मंगलवार देर रात बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया।

हादसे में माता-पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत-Family returning from daughter's marriage in Jharkhand, victim of road accident, four including parents died

शादी होने के बाद करीबन 8:30 बजे रात को वहां से निकले

पुलिस के मुताबिक सभी लोग डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करके Pickup Van  से कटारी लौट रहे थे। वैन में 55 लोग सवार थे। जरडा गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई। मृतकों में दुल्हन की मां बिरंती देवी (45), पिता सुंदर दयाल (50), एरनिस किंडो (62) और सविता नागेसिया (47) हैं।

जानकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव से मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे लड़की की शादी करने के लिए जारी थाना क्षेत्र के सारंगाडीह गांव गए हुए थे। शादी होने के बाद करीबन 8:30 बजे रात को वहां से निकले।

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत-Family returning from daughter's marriage in Jharkhand, victim of road accident, four including parents died

सभी घायलों को एक बस से डुमरी अस्पताल लेकर आए

करीब दस बजे जरडा ग्राम के समीप पिकअप गाड़ी का चालक अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी गड्ढे में जा गिरा। करीबन तीन बार गाड़ी पलटी खाई। इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घायलों को सिर, चेहरा, पैर, हाथों में चोट लगी है।

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जारी थानेदार मनीष कुमार (Manish Kumar) दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को एक बस से डुमरी अस्पताल लेकर आए, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। नौ घायलों को गुमला रेफर किया गया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए तीन को रांची Rims रेफर कर दिया।

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत-Family returning from daughter's marriage in Jharkhand, victim of road accident, four including parents died

 

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत : हेमंत सोरेन

दुर्घटना में घायलों के प्रति उपायुक्त Sushant Gaurav ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर उपचार के लिए गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को नियमानुसार सभी सरकारी लाभ यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया है।

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत-Family returning from daughter's marriage in Jharkhand, victim of road accident, four including parents died

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गुमला के डुमरी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही कहा कि हादसे में घायल लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कार्रवाई जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker