जमशेदपुर के TMH में लगी आग, अफरातफरी का माहौल

News Aroma Desk
#image_title

Fire breaks out in Jamshedpur’s TMH: जमशेदपुर जिले के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पताल (Prestigious Private Hospital) में होली के दिन आग लग गई।

आग लगने की वजह से अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। घटना जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में हुई।

मंगलवार की शाम करीब 6 बजे TMH के वार्ड 8A से सटे एक डॉक्टर के कमरे में आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और थोड़ी ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया। सुरक्षा के उपाय के तौर पर वार्ड 8A और 8B से मरीजों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

डॉक्टर के चैंबर में लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। टाटा स्टील (Tata Steel) की ओर से यह भी कहा गया कि न ही इस घटना से संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। किसी मरीज को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

प्रारंभिक दृष्टि से इसका कारण डॉक्टर के कमरे के एसी में Short Circuit का होना लगता है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसकी विस्तृत जांच चल रही है।

Tata Steel की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है। एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में हम सभी हितधारकों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।

x