झारखंड

गढ़वा के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल (Shri Banshidhar Nagar Sub-Divisional Hospital) के स्टोर रूम में मंगलवार सुबह आग लगने से दवा और दस्तावेज समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पतालकर्मियों (Hospital Workers) ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

रास्ता नहीं होने के कारण आग नहीं बुझ पाई

इसकी सूचना मिलने पर दमकल वाहन भी अस्पताल पहुंचा लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मी आग नहीं बुझा ना सके।

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह में सफाईकर्मी (Sweeper) राजमति अस्पताल की सफाई के दौरान स्टोर रूम से धुआं निकलता देख वहां जाकर देखा और ड्यूटी पर तैनात कैसर आलम को सूचना दी।

कैसर आलम ने DS डॉ सुचित्रा को सूचित कर अस्पतालकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गये।

आग को समय पर काबू पा लिया

DS भी अस्पताल पहुंच गईं, उन्होंने स्टोर रूम में लगी आग को देख कर ताला तोड़कर सामान को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्टोर रूम में रखी गई दवा, फर्नीचर, पुराना दस्तावेज सहित अन्य सामान जल चुके थे।

अस्पताल की बाउंड्री में स्थित आम को तोड़ने वाले बच्चों द्वारा आग लगाने की संभावना जताई जा रही है।

आम तोड़ने के क्रम में बच्चों ने ही लगा दी आग

हालांकि, आग को समय पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जले स्टोर रूम के बगल में कुपोषण उपचार केंद्र, दवा भंडार, प्रसव कक्ष, प्रसूता गृह भी आग की चपेट में आ सकते थे, जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

इस संबंध में DS डॉ सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सफाईकर्मी राजमति ने सफाई के दौरान अस्पताल की बाउंड्री में पीछे कुछ बच्चों को आम तोड़ते देखा था।

उन्होंने संभावना जतायी कि आम तोड़ने के क्रम में बच्चों ने ही आग लगा दी, जिसके कारण स्टोर रूम जलकर राख हो गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker