गिरिडीह लोस सीट से नामांकन करने वाले जयराम महतो फरार, 6 समर्थक गिरफ्तार

Digital Desk

Jairam Thakur: युवा नेता जयराम महतो (Jairam Mahto) पर बोकारो पुलिस (Bokaro Police) ने गिरिडीह लोकसभा सीट (Giridih Lok Sabha Seat) से नामांकन (Nomination) दाखिल करने के बाद FIR दर्ज कर लिया है।

वह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

उनके 6 समर्थकों को अरेस्ट (Arrest) किया गया है।

इन सभी लोगों पर जयराम महतो को पुलिस की हाजत से भगाने का आरोप है। बता दें कि राजधानी Ranchi के नगड़ी थाना में दो साल पहले जयराम महतो के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था।

उस मामले में जयराम ने जमानत (Bail) नहीं ली थी।

जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए Ranchi से नगड़ी थाना के इंस्पेक्टर और DSP बोकारो पहुंचे थे।

जयराम ने उनसे कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद वह चास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। बोकारो समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने के बाद वहां से जयराम महतो समर्थकों के साथ चास में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

वहां अपने समर्थकों को संबोधित किया। इसके बाद से जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

x