पलामू में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जलेंगे पटाखे: उपायुक्त

NEWS AROMA
#image_title

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जिलेवासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही दीपावली एवं काली पूजा मनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं आमलोग द्वारा काली पूजा का आयोजन अपने घर या मंदिरों में किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि पूजा को छोटे पंडाल में भी आयोजित किया जा सकता है जहां हमेशा से पूजा होता आया है। उन्होंने बताया कि काली पूजा पंडाल या मंडप को चारों तरफ से घेराव कर पूजा करना है।

उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारियों से तमाम निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article