हेल्थ

सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन इस साल के आखिर तक मिलेगी

नई दिल्ली: सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) से बचाव के लिए देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन गुरुवार को लॉन्च किया गया।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने एक साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ वैक्सीन ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन विकसित की है। इस वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये के बीच रखी गई है और यह साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी।

गुरुवार को Vaccine की शुरुआत के मौके पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरुकता बढ़ी है।

वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये के बीच हो सकती है

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला ने बताया कि इस वैक्सीन की कीमत कम रखी जाएगी। इस वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये के बीच हो सकती है।

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में चौथा सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर महिला के गर्भाशय में विकसित होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में दुनिया भर में करीब 5,70,000 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हुईं और लगभग 3,11,000 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker