बिहार

अररिया में चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ बाइक लुटेरा गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

अररिया: फारबिसगंज (Forbesganj) समेत अररिया जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल (Motorcycle) चोरी की घटना को लेकर SP Ashok Kumar Singh  के दिशा निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ आईपीएस (SDPO IPS) शुभांक मिश्रा की ओर से एक Special Police Team TIU का गठन किया गया।

गठित स्पेशल पुलिस टीम ने चोरी हुए दस मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ बाइक लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी 20 से 27 साल के उम्र के हैं।

गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों में से 27 वर्षीय राजकुमार मंडल पिता- जालेश्वर मंडल,भागकोहलिया वार्ड संख्या-तीन, 20 वर्षीय विकास कुमार राजभर पिता- सत्यनारायण राजभर,भेड़ियाड़ी, वार्ड संख्या-19,जोगबनी, 20 वर्षीय छोटू कुमार शर्मा पिता- शंभू कुमार शर्मा,कैल्हुआ बैजनाथपुर, वार्ड संख्या-5, 21 वर्षीय विवेक यादव पिता- हरिलाल यादव,विशनपुर,वार्ड संख्या-6,जोगबनी और 24 वर्षीय जय कृष्ण यादव पिता- ब्रह्मदेव यादव,विशनपुर,वार्ड संख्या-6 जोगबनी हैं।

गठित स्पेशल टीआईयू टीम (Special TIU Team) ने फारबिसगंज और जोगबनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी (Raid) कर चोरी हुए दस मोटरसाइकिल की बरामदगी की।

गैरेज से भी दो चोरी की मोटसाइकिल को बरामद किया

जो विभिन्न कम्पनियों की है। मामले में पुलिस ने सबसे पहले राजकुमार मंडल को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ किया और पूछताछ के क्रम में उनके स्वीकारोक्ति बयान के बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की गई बाइक को बरामद किया गया।

बाइक लुटेरा (Robber) गिरोह के सदस्य जोगबनी के कैल्हुआ बैजनाथपुर में अजय मोटरसाइकिल गैरेज का इस्तेमाल चोरी की बाइक छिपाने और पार्ट्स-पुर्जों (Parts) को खोलने में करते थे।

पुलिस ने गैरेज से भी दो चोरी की मोटसाइकिल को बरामद किया। गठित विशेष टीम का नेतृत्व फारबिसगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर (Police Station Inspector) निर्मल कुमार यादवेन्दु कर रहे थे।

इसके अलावे टीम में SI किंग कुंदन,रौनक कुमार,कुमारी जुली,राजनन्दिनी सिन्हा और सिपाही चंदन कुमार,पंकज कुमार,सुनील कुमार और राहुल राज शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker