Amba Filed a Case Against Pankaj Kumar : केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडावेर बेलतु निवासी Pankaj Kumar के खिलाफ साइबर थाने में बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने मामला दर्ज कराया है।
उस पर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये पूर्व विधायक का आपत्तिजनक फेक वीडियो व रील वायरल (Objectionable Fake Video and Reel Viral) करने का आरोप है।
पूर्व विधायक ने फेक वीडियो का IP Address व उसे वायरल करनेवालों का पता लगाने, उनके सभी वर्चुअल लिंक की जांच करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।