झारखंड

पलामू में चोरी से बिजली जलाने वालों से चार करोड़ की वसूली

बिजली जलाने के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर इन सभी लोगों से जुर्माना की वसूली की गई है

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद विद्वुत अवर प्रमंडल ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर बिजली बिल (Electricity bill) बकाया और अवैध रूप से चोरी कर बिजली जलाने के खिलाफ छापामारी कर चार करोड़ की वसूली की है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के जनवरी माह में 75 लाख 23213 फरवरी माह में 59 लाख18886, मार्च माह में 90 लाख 27640, अप्रैल माह में 41 लाख 29733 व मई माह में 43 लाख 86659 की वसूली की है।

जनवरी माह से मई माह तक अभियान के तहत कई लोगों पर बिजली चोरी (Electricity theft) से संबंधित मामला दर्ज किया गया।

जिसमें जनवरी माह में 31 लोगों के विरुद्ध, फरवरी में 29, मार्च में 36, अप्रैल में 20, मई माह में 15 लोगों के विरुद्ध अवैध रूप से बिजली जलाने के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर इन सभी लोगों से जुर्माना की वसूली की गई है।

प्रखंडों में 32 मेगावाट बिजली की खपत है

इस संबंध में हुसैनाबाद विधुत कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए हैदरनगर रेलवे गुमटी स्थित तिवारी काम्प्लेक्स में सप्ताह में सोमवार को बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को सहूलियत दी गई है।

जबकि मोहम्मदगंज में विधुत सबस्टेशन (Electrical substation) में सोमवार को कैम्प लगाकर बिजली बिल की वसूली की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 26 तारीख को हैदरनगर में बिजली बिल से संबंधित सभी कार्यों का निपटारा के लिए कैम्प लगाया जाएगा।

वहीं 28 तारीख को मोहम्मदगंज में निपटारा कैंप (Settlement Camp) लगाकर उपभोक्ताओं को सहुलियत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के सभी प्रखंडों में 32 मेगावाट बिजली की खपत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker