झारखंडभारत

झारखंड के 4 मंत्री छत्तीसगढ़ से रांची रवाना, हेमंत सोरेन का रायपुर दौरा स्थगित

रायपुर/रांची: झारखंड में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। कांग्रेस के 13 विधायकों सहित प्रदेश के कुल 32 विधायकों को राजधानी रायपुर लाया गया है।

इनमें से अब 4 मंत्री छत्तीसगढ़ से बुधवार को वापस रांची के लिए रवाना हो गए हैं। झारखंड के CM हेमंत सोरेन भी रायपुर आने वाले थे लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है।

जो मंत्री यहां से Jharkhand के लिए रवाना हुए हैं, उनमें मंत्री आलमगिर आलम, रामेश्वर उराव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख हैं। ये सभी मंत्री कल कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। मंत्रियों ने कहा कि बैठक के बाद फिर से रायपुर आएंगे।

रमेश बैस ने इस सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं लिया

उल्लेखनीय है कि Office of profit के एक मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है।

हालांकि राज्यपाल रमेश बैस ने इस सिफारिश पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इसकी वजह से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker