झारखंड

रांची में जमीन दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, FIR दर्ज

पूर्णेन्दु प्रमाणिक जमीन खरीद बिक्री करने वाले एक व्यक्ति अब्दुल हलीम से हमारा परिचय करवाया

रांची: जमीन के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला (Land Cheating Case) रविवार को प्रकाश में आया है।

इस संबंध में कोकर निवासी स्नेहलता ,पति नीरज कुमार सिंह ने सदर थाने में पूर्णेन्दु प्रमाणिक और अब्दुल हलीम पर जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगी करने का मामला (Cheating Case) दर्ज कराया है।

अब्दुल हलीम ने जमीन बिक्री करने के लिए एकरनामा किया

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जमीन खरीदने के लिए स्नेहलता और उनके पति नीरज एक परिचित पूर्णेन्दु प्रमाणिक (Purnendu Authentic) से बात की।

पूर्णेन्दु प्रमाणिक जमीन खरीद बिक्री करने वाले एक व्यक्ति अब्दुल हलीम (Abdul Haleem) से हमारा परिचय करवाया। अब्दुल हलीम ने जमीन बिक्री (Land Sale) करने के लिए एकरनामा किया।

काफी दबाव देने पर चार लाख का चेक दिया

इसी क्रम में अब्दुल हलीम ने एक बार पांच लाख और दूसरे बार तीन लाख रुपये लिया। जमीन नहीं देने पर पैसा मांगने पर हलीम ने काफी टालमटोल किया। काफी दबाव देने पर चार लाख का चेक दिया। लेकिन चेक बाउंस (Check Bounce) कर गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो (Shyam Kishore Mahto) ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker