भारत

दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में फिर शामिल हुए गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी…

Gautam Adani Property: अडाणी (Adani) समूह के प्रमुख अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति एक बार फिर 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

Hindenburg Research की Report आने के बाद इस क्लब में लौटने में Adani को एक साल का वक्त लगा। समूह के शेयरों में आई गिरावट से उबरते हुए उन्होंने एक बार फिर यह मुकाम हासिल किया है।

मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर

Bloomberg Billionaires की गुरुवार को जारी सूची के मुताबिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 2.73 अरब डॉलर बढ़कर 101 अरब डॉलर (8.38 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है। इसके साथ ही वे इस सूची में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अडाणी के अलावा इस सूची के टॉप-15 में शामिल Reliance Industries के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 11वें नंबर पर हैं।

भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी

सूची के मुताबिक भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ 1.01 अरब डॉलर बढ़कर 108 अरब डॉलर (8.96 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।

इस सूची में 205 अरब डॉलर (17.01 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।

मस्क के बाद 196 अरब डॉलर (16.01 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ Jeff Bezos दूसरे और 186 अरब डॉलर (15.43 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker