भारत

Gay Marriage : सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन हाइब्रिड तरीके से हुई सुनवाई

नई दिल्ली: Gay Marriage को कानूनी मान्यता देने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई के चौथे दिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ के दो सदस्यों ने सुनवाई में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा अदालत कक्ष में उपस्थित रहे जबकि न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एस आर भट ने ऑनलाइन माध्यम (Online Media) से सुनवाई में भाग लिया।

Gay Marriage : सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन हाइब्रिड तरीके से हुई सुनवाई-Gay Marriage: Supreme Court heard on the fourth day in a hybrid manner

 

प्रधान न्यायाधीश ने कहा..

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हमारे पास आज सुनवाई के लिए हाइब्रिड संविधान (Hybrid Constitution) पीठ होगी क्योंकि न्यायमूर्ति कौल बीमारी से उबर रहे हैं। न्यायमूर्ति भट शुक्रवार को COVID-19  से संक्रमित पाए गए। इसलिए वे वर्चुअल तरीके से शामिल हुए हैं।’’

उन्होंने न्यायमूर्ति कौल से यह भी कहा कि अगर वह चाहें तो पीठ बीच में संक्षिप्त विराम ले लेगी ताकि वह दिन भर चलने वाली सुनवाई के दौरान कुछ राहत महसूस कर लें।

मामले में चौथे दिन सुनवाई बहाल होने पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गीता लूथरा ने दलीलें रखीं।

न्यायमूर्ति भट (Justice Bhat) ने कहा कि उन्होंने देखा है कि संविधान की ‘‘मूल संरचना’’ की महत्वपूर्ण अवधारणा देने वाले ऐतिहासिक केशवानंद भारती मामले में पूरे फैसले समेत दस्तावेजों के चार से पांच खंड मामले में दाखिल किए गए है।

Gay Marriage : सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन हाइब्रिड तरीके से हुई सुनवाई-Gay Marriage: Supreme Court heard on the fourth day in a hybrid manner

 

 

उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर 20 अप्रैल को सुनवाई में कहा…

CJI ने पूछा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय के Web Page  पर केशवानंद भारती मामले के सभी खंड तथा उसे जुड़ा सबकुछ जारी किया है। इसे यहां किसने शामिल किया?’’

उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर 20 अप्रैल को सुनवाई में कहा था कि सहमति से बने समलैंगिक संबंधों (Gay Relationships) को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के बाद वह अगले कदम के रूप में ‘शादी की विकसित होती धारणा’ को फिर से परिभाषित कर सकता है।

Gay Marriage : सुप्रीम कोर्ट में चौथे दिन हाइब्रिड तरीके से हुई सुनवाई-Gay Marriage: Supreme Court heard on the fourth day in a hybrid manner

विवाह को मान्यता देना अनिवार्य रूप से एक विधायी कार्य है

पीठ इस दलील से सहमत नहीं थी कि विषम लैंगिकों (Heterosexuals) के विपरीत समलैंगिक जोड़े अपने बच्चों की उचित देखभाल नहीं कर सकते।

बहरहाल, केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) को मान्यता देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं ‘‘शहरी संभ्रांतवादी’’ विचारों को प्रतिबिंबित करती हैं और विवाह को मान्यता देना अनिवार्य रूप से एक विधायी कार्य है, जिस पर अदालतों को फैसला करने से बचना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker