झारखंड

फेक करेंसी को लेकर ATS ने मारी रेड, नोट काउंटिंग की चार मशीनें सीज

झारखंड ATS की टीम ने फेक करेंसी को लेकर गिरिडीह में छापेमारी की। टीम ने रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेरी में नोट गिनने की चार मशीनें जब्त की गयीं।

Giridih ATS Raids regarding Fake Currency: झारखंड ATS की टीम ने फेक करेंसी को लेकर गिरिडीह में छापेमारी की। टीम ने रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेरी में नोट गिनने की चार मशीनें जब्त की गयीं। हालांकि, जफरुल भागने में सफल रहा।

ATS को यह सूचना मिली थी कि बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर देर रात ATS की टीम वहां पहुंची। ATS ने गिरिडीह के SP से बात की।

ATS ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जफरुल अंसारी के घर में रविवार को छापेमारी की। छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन बरामद की गयी।

हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही जफरुल फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जफरुल का संबंध पश्चिम बंगाल से भी है। West Bengal के आसनसोल में उसके साथी है। यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे देकर नोट डबल करने लगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker