Giridih–Madhupur Road Accident: ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। यह हादसा गिरिडीह–मधुपुर मुख्य मार्ग (Giridih–Madhupur Road Accident) पर स्थित दूधी टांड़ टोल प्लाजा के पास हुआ।
मुंडन कराने जा रहे थे परिवार के लोग
जानकारी के अनुसार, काशीटांड से एक परिवार के लोग मुंडन कराने के लिए बुढ़ई जा रहे थे।
इसी दौरान टोल प्लाजा के समीप ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया। हादसे में रामचंद्र पासी (58 वर्ष), मछुआर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
ऑटो में सवार बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।




