टेक्नोलॉजी

Gmail यूजर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, Google डिलीट करेगा अकाउंट

Gmail Alert! : अब चाहे कोई एप्लिकेशन डाउनलोड (App Download) करना हो या जानकारी सर्च करना हो या किसी को E-mail भेजना हो, Google हर किसी की पहली पसंद होता है।

लेकिन कई बार एक व्यक्ति के पास इतने खाते होते हैं कि वह दूसरे खातों का उपयोग भी नहीं करता है।

जिससे फ्रॉड और अकाउंट हैक (Fraud & Account Hack) होने की आशंका बढ़ जाती है।

इसे हल करने के लिए Google ने कुछ सोचा है। हाँ, Google ने हाल ही में इस निष्क्रिय खाते को हटाने का निर्णय लिया है।

हालांकि इन Account को डिलीट करने से पहले कंपनी Users को Notification भेजेगी।Gmail यूजर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, Google डिलीट करेगा अकाउंट Gmail users are going to get a big shock, Google will delete the account

कौन सा खाता बंद होगा?

कंपनी उन accounts को डिलीट करने वाली है, जो लंबे समय से निष्क्रिय हैं।

उसमें उन हर अकाउंट से जुड़ी जानकारियां यानी फोटो, कॉन्टैक्ट्स (contacts) और दूसरी डिटेल्स भी डिलीट हो जाएंगी।Gmail यूजर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, Google डिलीट करेगा अकाउंट Gmail users are going to get a big shock, Google will delete the account

क्या होगा फायदा?

अब सवाल यह है कि कंपनी ऐसा क्यों कर रही है। दरअसल, इन अकाउंट्स को डिलीट करने की वजह एक Free कंपनी बनाना है।

यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर करने में भी सक्षम

इस अकाउंट को डिलीट करने की वजह सिर्फ सर्वर पर स्पेस बनाना नहीं है, बल्कि कंपनी यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर करने में भी सक्षम होगी। इसी वजह से गूगल ने यह फैसला लिया है।Gmail यूजर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, Google डिलीट करेगा अकाउंट Gmail users are going to get a big shock, Google will delete the account

हैकर्स के लिए आसान टारगेट

कंपनी को देखते हुए हैकर्स और फ्रॉड के लिए क्लोज्ड अकाउंट आसान टारगेट होते हैं।

इसी वजह से उन्होंने दो साल से ज्यादा समय से बंद पड़े अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है।

मल्टी एक्सेस

वास्तव में अन्य Google सेवाओं को एक Gmail खाते से लिंक करती है। अकाउंट बनाने का मतलब है कि आपको मल्टी-एक्सेस (Multi-Access) भी मिलता है।Gmail यूजर्स को लगने वाला है तगड़ा झटका, Google डिलीट करेगा अकाउंट Gmail users are going to get a big shock, Google will delete the account

आप बिना डेटा खोए

YouTube, Google, डॉक्स, Google ड्राइव, Google फ़ोटो और अन्य सेवाओं तक पहुंच सकेंगे। यदि आपका खाता हटा दिया जाता है, तो आप यह सारा डेटा भी खो देंगे।

कैसे बचें?

यदि आप चाहते हैं कि आपका खाता हटाया न जाए, तो आपको कुछ कदम उठाने होंगे। आपको उस खाते के साथ Google ऐप्स में से किसी एक को कनेक्ट करना होगा।

क्या रखें ध्यान?

Google Search को उस Account से Connect करके रखें और उसे Play Store के लिए भी इस्तेमाल करें।

आप इसका उपयोग करके मेल भी भेज सकते हैं। इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा और कंपनी इसे डिलीट नहीं कर सकती।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker