Latest Newsझारखंडस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया डेडीकेटेड COVID अस्पताल का शुभारंभ, मिल...

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया डेडीकेटेड COVID अस्पताल का शुभारंभ, मिल पाएगा गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज

spot_img
spot_img
spot_img

गोड्डा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोड्डा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अलग से 26 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस मौके पर सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे, सांसद राजमहल विजय हांसदा, विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, विधायक अमित मंडल, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिले में जिला प्रशासन की मदद से आज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शुभारंभ हो रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है।

इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रथम चरण के समाप्त होने के बाद दूसरे चरण में हमें और भी सतर्कता बरतनी जरूरी है।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे उन्हें पूर्ण किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और भी चुस्त दुरुस्त किया जा सके।

उन्होंने अपील किया कि सारे लोग कोरोना महामारी का सामना एकजुट होकर करें तभी हम इसे दूर कर पाएंगे।

उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए गोड्डा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अलग से 26 बेड का यह डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है।

इसमें अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां कोरोना संक्रमितों का बेहतर इलाज किया जाएगा।

इससे गंभीर रोगियों को बाहर रेफर करने की बाध्यता खत्म होगी और जिला मुख्यालय में ही गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर से सभी मोर्चे पर काम कर रहा है।

सप्ताहव्यापी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जगह जगह पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

वहीं, कोविड अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिए भी दंडाधिकारियों को मॉनिटरिग करने की जिम्मेवारी सौंप दी गई है।

साथ ही सरकारी व निजी कोविड हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी ऑक्सीजन सिलिंडर जमा करवाया जा रहा है।

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए कोविड वार्ड के रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में डेडिकेडेड कोविड अस्पताल को अपग्रेड किया गया है। यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए कोविड के रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

यहां 17 ऑक्सीजन बेड और 9 आइसीयू में संक्रमितों का इलाज किया जाएगा।

पुरुष वार्ड एवं महिला वार्ड में ऑक्सीजन, डॉक्टर, नर्स सहित अन्य सभी सुविधाएं चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी।

कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त अंजलि यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने किया।

इस  मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष  जितेंद्र कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल, नगर परिषद उपाध्यक्ष बेणू चौबे, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गोड्डा के प्रभारी डॉ राजीव रंजन, विधि शाखा प्रभारी  सुजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

spot_img

Latest articles

भारत–बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ा तनाव, VISA सेवा बंद

Visa Services Suspended: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अपने सबसे कठिन दौर...

हिजाब विवाद पर चुप्पी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के...

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

Rail travel Will Expensive : रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल...

मारवाड़ी कॉलेज के 41 छात्रों का WIPRO में सेलेक्शन

41 students of Marwari College Selected in WIPRO : मारवाड़ी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस...

खबरें और भी हैं...

भारत–बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ा तनाव, VISA सेवा बंद

Visa Services Suspended: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अपने सबसे कठिन दौर...

हिजाब विवाद पर चुप्पी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के...

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

Rail travel Will Expensive : रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल...