नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार शाम बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) की भव्य शुरूआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची हैं।
इस कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) पर आधारित ट्यून्स की थीम तैयार की गई है। वहीं कार्यक्रम में देश का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी दिखाया जाएगा। इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंने जा रहे हैं।
विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक (North Block and South Block) के अग्रभाग पर लाइट शो के दौरान कई तरह की आकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
LIVE: Beating Retreat Ceremony – 2023 https://t.co/N4Ny72k3Iv
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2023
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी मौजूद
इस सेरेमनी को सैन्य बलों की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति मुर्मू (Republic day celebration) की मौजूदगी में सम्पन्न किया जा रहा है। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी भी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
सुनने को मिलेगी 29 मनोरम धुन
गौरतलब है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के औपचारिक समापन का प्रतीक है। मंत्रालय ने एक दिन पहले कहा था कि, भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकर्षण होंगी।
बयान में कहा गया था कि, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड द्वारा 29 मनोरम धुनें बजाई जाएंगी।