Hazaribagh police arrested two robbers: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की वारदात ने पुलिस को चुनौती दी थी, लेकिन अब खेल खत्म! पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने महज कुछ घंटों में मामले का पर्दाफाश कर दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों में गौतम कुमार उर्फ पप्पू (21) और सनी कुमार (22) शामिल हैं।
दोनों के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल क्लासिक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। यह मामला विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 113/25 के तहत दर्ज है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी बुलेट पर सवार होकर सुनसान इलाकों में लोगों को निशाना बनाते थे। छिनतई के बाद फरार हो जाते थे।
लेकिन SP की हाई-लेवल मॉनिटरिंग और थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन की रणनीति ने उन्हें पकड़ लिया। छापेमारी दल में जलाल मुंडा समेत कई जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे।


