हजारीबाग पुलिस ने रिमांड पर लिए दीपक उर्फ कारु यादव से उगलवाए कई राज, लूटी गई दो राइफल बरामद

0
24
Hazaribagh Police
Advertisement

हजारीबाग: दो दिनों के हजारीबाग पुलिस रिमांड पर (Police Remand) आए 15 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर (Maoist Zonal Commander) दीपक उर्फ कारु यादव ने पुलिस के समझ माओवादियों के कई राज खोले हैं।

कारु के बताए अनुसार केरेडारी थाना की पुलिस और CRPF 22 बटालियन की बारवो टीम ने बकचुमा जंगल से पुलिस से लुटी गई दो इंसास राइफल, एक देशी कारबाईन (Country Carbines) और एक पिस्टल बरामद की है।

जीवित कारतूस भी बरामद किए गए हैं

इसके अलावा 200 जीवित कारतूस भी (Live Cartridge) बरामद किए गए हैं।

कारतूस को जंगल में मिट्टी में सुरक्षित तरीके से दबाकर रखा गया था। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान SP चौथे मनोज रतन और CRPF कमाडेंट ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया कि झारखंड बिहार में (Jharkhand Bihar ) करीब 59 मामले दर्ज है।

इनमें हजारीबाग में एक दर्जन के करीब मामले है।

पुलिस सभी मामलों में पुलिस रिमांड पर लेगी। शुक्रवार को रिमांड पूरी होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हथियार केरेडारी मुख्यालय से (Arms Corps Headquarters) उतर करीब 12 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी चट्टान के नीचे गाड़ कर रखा गया था।